आवर्धन नहर की पटरी टूटने से खेत जलमग्न, सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप

5/15/2018 12:15:58 PM

रादौर(कुलदीप सैनी): रादौर के गांव अलाहर में आवर्धन नहर की पटरी टूटने से दर्जनभर खेत जलमग्न हो गए। पटरी टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस अौर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे अौर बड़ी मशक्कत के बाद नहर की पटरी को दुरुस्त किया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को पटरी में कई दिन से हो रही लीकेज के बारे में सूचित किया था। विभागीय कर्मचरियों ने लीकेज रोकने के काम में लापरवाही बरती जिसके कारण आज उनका काफी नुक्सान हुआ है।  

वहीं मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई अरुण कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली वो तुरंत मौके पर पंहुचे और पटरी को पाटने का कार्य शुरू करवाया। जब उनसे पूछा गया की पटरी की हालत कई जगह से खस्ता है और यह कभी भी टूट सकती है, तो उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर इसकी मुरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। 
 

Nisha Bhardwaj