विधानसभा सत्र में एक साथ पहुंचे अभय व अजय चौटाला

10/23/2017 3:20:56 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): आज से हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। स्पीकर कंवरपाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, रामबिलास शर्मा, अनिल विज सहित सभी सदन में पहुंच गए हैं। वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला अौर अजय चौटाला दोनों भाई एक साथ विधानसभा सत्र के दर्शक दीर्घा में पहुंचे। अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा होने के बाद आजकल पैरोल पर चल रहे हैं। शिक्षक भर्ती मामले में 10 साल की सजा काट रहे अजय चौटाला तीन सप्ताह की पैरोल पर आए हुए हैं।

इस बार विधानसभा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ सकता है क्योंकि विपक्षी दलों कांग्रेस व इनैलो ने ऐलान कर दिया है कि सत्र में सरकार से 3 वर्षों का हिसाब-किताब मांगा जाएगा। वहीं, दादूपुर नलवी नहर से लेकर कानून व्यवस्था की खराब हालत और बिजली-पानी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। उधर, भाजपा ने भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तैयार कर ली है। रविवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के राजनीतिज्ञों की धमक मची रही और सभी दल बैठकें बुलाकर सत्र का ताना-बाना बुनने में व्यस्त रहे। कांग्रेस तथा इनैलो ने जहां अपने विधायकों की बैठक बुलाकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की तो वहीं मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की बैठक बुलाकर विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की।