जींद उपचुनाव में हार के बाद इनेलो ने खुलकर लगाए जेजेपी पर आरोप (VIDEO)

2/1/2019 4:45:01 PM

जींद(डेस्क): जींद उपचुनाव में वीरवार को हुई मतगणना के बाद इनेलो को हार का सामना पड़ा। यहां इनेलो को कुल मात्र 3454 वोट मिले। वहीं आज अभय चौटाला ने मीडिया के सामने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि  जेजेपी कांग्रेस-बीजेपी से मिली हुई है। अभय ने कहा कि वोट कम आने का कारण पता लगाया जाएगा, हर किसी को अंदाजा यह था कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी 15 हजार से अधिक वोट हासिल करेगी।

अभय ने कहा कि तलोड़ा गांव में मैं खुद 7-8 लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, जो हमारी पार्टी के मजबूत साथी हैं, कई कार्यकर्ता हैं, वहां हमें जीरो वोट मिले, यह मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा, 60 बूथों पर हमारे प्रत्याशी को एक और दो वोट मिले और पांच बूथों पर शून्य वोट मिले।




उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की इजाजत से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा 28 लाख रूपये खर्चे जा सकते थे, लेकिन जींद की जनता बताती है कि सुरजेवाला ने पचास करोड़ रूपये खर्च किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी कह रहा है कि भाजपा सरकार ने सरपंचों को बुला-बुलाकर पैसे बांटे थे।

Shivam