अभय चौटाला ने कोरोना रिलीफ फंड में एक वर्ष का वेतन तथा 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

3/25/2020 8:39:25 AM

डेस्क : इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी से अब तक हजारों लोग पीड़ित हैं जिनके लिए आइसोलेशन वार्ड, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी और दवाइयों आदि व्यवस्था की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के संकट से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर कड़ा संघर्ष करना होगा और हम सभी को संयुक्त रूप से वित्तीय साधनों का भी प्रबंध करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी इसके लिए अपने विधायक कोटे में से एक वर्ष की तनख्वाह आदि सहित एवं अपने निजी फंड में से 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने इनैलो के युवा प्रकोष्ठ के साथियों व इनैलो के छात्र विंग से भी अनुरोध करते हुए कहा कि युवाओं को इस मुसीबत की घड़ी में वालंटियर के तौर पर पीड़ितों की भरपूर मदद करनी चाहिए और सरकार से वालंटियरों की सूची में अपने नाम शामिल करवाने का अनुरोध करना चाहिए। उन्होंने इनैलो के सभी कार्यकत्र्ताओं से भी अनुरोध करते हुए अपील की कि वह जहां भी हैं वहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद करें यही आज के दिन सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का काम है।

Isha