कोरोना इफेक्ट: दुष्यंत के  बाद, अभय चौटाला ने साल भर की सैलरी देने का किया ऐलान

3/23/2020 1:58:24 PM

चंडीगढ़ (धरणी): विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की आपदा से देश का हर नागरिक सकते में हैं। ऐसे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपना एक माह का वेतन कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राहत के रूप में देने का ऐलान किया है। वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भी कहा कि वे देश पर कोरोना की आपदा में एक वर्ष का वेतन व भत्ते देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो वे अपनी जेब से भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन राशि देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी पारिवारिक परम्परा है।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक अहम कदम उठाया है। उन्होनें ट्वीट कर कोरोना पीड़ितों की मदद करने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों को देंगे और Covid19 से निपटने के लिए मदद जुटाने में आर्थिक सहायता करेंगे। साथ ही अधिकारियों और नेताओं से मदद करने की अपील भी की है।

Shivam