जीत के बाद अभय चौटाला का पहला ट्वीट, बोले- जनता ने वोट की चोट से अहंकारी सरकार को सिखाया सबक

11/2/2021 5:35:09 PM

चंडीगढ़: ऐलनाबाद उपचुनाव के नतीजों के साथ इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला को विजेता घोषित कर दिया है। ऐलनाबाद उप चुनाव कई पहलुओं से रोचक माना जा रहा है, जिसमें सबसे पहला तो अभय चौटाला की चौथी बार जीत है, इसके साथ ही यह इस उप चुनाव में गोबिंद कांडा और पवन बेनीवाल की हार की हैट्रिक भी हो गई है। जीत के बाद अभय चौटाला ने ट्वीट क जनता का धन्यवाद किया।


उन्होंने ट्वीट कर लिखा "ऐलनाबाद की जनता ने तीन काले कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं के हित में जनमत दिया है। सरकार ने सारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ धन-बल का सारा जोर लगा दिया परन्तु जनता ने वोट की चोट से अहंकारी सरकार को सबक सिखाने का काम किया है। ऐलनाबाद की बहादुर जनता का तहेदिल से धन्यवाद!"

बता दें कि अभय चौटाला ने अपने दादा चौधरी देवीलाल और पिता ओमप्रकाश चौटाला के बाद अभय ने तीन उपचुनाव जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि देवीलाल ने साल 1959 में सिरसा, 1974 में रोड़ी उपचुनाव में जीत दर्ज की और उसके बाद वे 1985 में महम से विधायक निर्वाचित हुए।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha