अभय चौटाला ने सरपंचों को दिया समर्थन, बोले - ई-टेंडरिंग के पीछे है सरकारी कमिशनखोरी

3/2/2023 5:08:24 PM

होडल (हरिओम भारद्वाज) : पलवल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए सरपंचों को अपना समर्थन दिया है। पलवल विश्राम गृह में एक प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने सरपंचों को सलाह दी कि वे सरकार के मंत्रियों, प्रतिनिधियों को गावों ने न घुसने दें। इतना ही नहीं, उन्होंने ई-टेंडरिंग को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए। परिवर्तन यात्रा पर किये गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी ये यात्रा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन करेगी।

अभय सिंह चौटाला कहा कि सरपंच जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं। ऐसे में सरकार को कोई भी कॉल का हक नहीं है। ईटेंडरिंग को लेकर सरपंचों का विरोध लगातार जारी है, सरपंचों को चाहिए कि वह सरकार के नुमाइंदों को गांव में ही ना घुसने दें। जिस तरह से किसान आंदोलन में सरकार के नुमाइंदों को गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया था, उसी तरीके से इनका विरोध किया जाना चाहिए। सीएम प्रदेश का मुख्यमंत्री है तो सरपंच गावों के मुख्यमंत्री हैं। ई-टेंडरिंग के पीछे सरकारी कमिशनखोरी है, इससे अफसरों की ताकत बढ़ेगी न कि सरपंचों की। किसानों के साथ उन्होंने झूठे वादे किए और आंदोलन को खत्म कराया। उसी का नतीजा है कि अब दोबारा से किसान आंदोलन कभी भी शुरू हो सकता है। यह सरकार शुरू से ही बैकफुट पर रही है। चुनाव को नजदीक आते देख लोगों को ये धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने भविष्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन की ओर भी इशारा किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan