''इनेलो नहीं कांग्रेस बीजेपी की B टीम...'', अभय चौटाला का हुड्डा पर पलटवार

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:12 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के निवास स्थान पर पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले चुनाव में स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम है। इसी के चलते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 30 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया, जिनका सर्वे में स्पष्ट हो चुका था कि वह चुनाव हारेंगे, लेकिन बीजेपी के दबाव में और ईडी की छापेमारी के डर से हुड्डा ने उन्हें टिकट दिया, जिससे भाजपा की सरकार बनी।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर विशाल रैली होगी, जिसमें पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इसको लेकर वह प्रदेश के सभी 90 हलकों में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें रैली में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वोट चोरी अगर होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव कैसे जीतते।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static