आय से अधिक संपत्ति मामला: कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंचे अभय चौटाला

1/16/2019 1:24:55 PM

नई दिल्ली(कमल): इनेलो नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अभय चौटाला ने अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करवाई, बल्कि उन्होंने अपने वकील की मार्फत जरूरी काम होने के कारण एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में भिजवा दिया। हालांकि आज हुई सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में एक गवाह की गवाही कराई गई, वहीं केस की अगली सुनवाई सात फरवरी निश्चित की गई है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने कांग्रेस नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला तथा उनके बेटों अजय एवं अभय के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था।

सीबीआई ने 26 मार्च, 2010 को ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर 6.09 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित रूप से रखने का आरोप लगाया था, जो 1993-2006 के दौरान अपनी कानूनी आय से बहुत अधिक था। दो ऐसे ही मामले उनके बेटों -अजय एवं अभय चौटाला के खिलाफ चल रहे हैं। सीबीआई का कहना था कि पिता-पुत्र की आय उनकी घोषित आय से 189 प्रतिशत अधिक पाई गई थी।

Shivam