भाजपा से मिले हुए हैं भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र को नहीं मिलेगा लोस चुनाव में टिकटः अभय चौटाला

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 07:41 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज) : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला शुक्रवार को रोहतक बार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने बार में बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत है, चाहे विधानसभा हो या बाहर भूपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी की पैरवी करते हैं। इसके अलावा इनेलो प्रधान ने कहा उनके ऊपर कई मामले लगे हैं, जिसके चलते वह डरे हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

इस मौके पर अभय चौटाला ने दावा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान लोकसभा का टिकट नहीं देगी और भूपेंद्र हुड्डा पर हाईकमान कोई बड़ा फैसला ले सकता है। उन्होंने इशारों में कहा कि जैसे पूर्व में भजनलाल और बंसीलाल ने अलग पार्टियां बनाई थी। उसी तरह भूपेंद्र हुड्डा भी चुनाव से पहले अलग पार्टी बना लेंगे, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। भूपेंद्र हुड्डा ने पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। 2024 में अगर प्रदेश की सत्ता उनके पास आई तो वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा चालू किए गए सभी पोर्टल बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रकार के कार्ड खत्म कर केवल राशन कार्ड ही मान्य किया जाएगा।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static