पेंशन वृद्धि पर बोले अभय चौटाला, यह बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा

1/4/2020 1:06:01 PM

सिरसा(सतनाम): अभय सिंह चौटाला ने वृद्धावस्था सम्मान पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 5100 रुपये करने का वायदा करने वाले अब कहां हैं। गौरतलब है कि जेजेपी के चुनाव घोषणा पत्र में पेंशन 5100 रुपये करने का वायदा किया गया था। 

सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय सिंह ने नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए पेंशन वृद्धि के फैसले पर अपने तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने के लंबे-चौड़े दावे किए गए थे, लेकिन जनता को धरातल पर कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने गठबंधन और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सवाल पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं, ठगबंधन सरकार है। सब बिकाऊ सौदा है।

जन तक पहुंचाएंगे इनेलो की नीतियां
इनेलो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें संगठन नेतृत्व ने सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच मजबूती से उठाया जाएगा। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

Edited By

vinod kumar