"भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के साथ मिले हुए हैं..." सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर बोले अभय चौटाला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 02:31 PM (IST)
करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को करनाल में इनेलो ने जिला कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। बैठक में अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के साथ जिला इनेलो के कार्यकर्ता भी पहुंचे। जिला कार्यकर्ता मीटिंग में इनेलो नेताओं ने लोकसभा चुनाव में हार की वजह बताई और कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही।
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने 75 पार का नारा दिया था और 40 पर रह गई थी, अब कांग्रेस ने 70 पार का दिया है, वो 30 पर सिमट कर रह जाएगी। वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा सत्र की मांग क्यों नहीं करते हैं, वो भाजपा के साथ मिले हुए हैं। अगर मिला हुआ ना होता तो भाजपा की 5 सीटें ना आती।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हर हल्के में 15 उम्मीदवार को टिकट दे रखी है। अगर इंडी गठबंधन का इनेलो हिस्सा होती तो इंडी गठबंधन 10 की 10 सीट पर जीत हासिल करता। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण इंडी गठबंधन में शामिल नहीं हो पाए।
वहीं बीजेपी पार्टी पर इनेलो नेता अभय चौटाला निशाना साधते हुए नजर आए। वहीं कुरुक्षेत्र में मिली हार पर भी उन्होंने अपनी सफाई दी। बहराल चुनाव नजदीक है, देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव में खाता ना खोलने वाली इनेलो पार्टी विधानसभा चुनावों में कैसा प्रदर्शन करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)