पुत्र के साथ पिता पर भी दर्ज हो मुकद्दमा: अभय चौटाला

8/10/2017 11:37:35 AM

सिरसा:हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने बेटे विकास की करतूतों को घटना के पहले दिन से ही संरक्षित किया है, ऐसे में न केवल आरोपी विकास व उसके दोस्तों, बल्कि स्वयं सुभाष बराला के खिलाफ भी षड्यंत्र रचने की धारा 120बी और आरोपी को संरक्षण देने के मामले में धारा 212 और 216 के तहत केस दर्ज होना चाहिए। डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अभय ने कहा कि वे इस गंभीर मसले पर हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया तो उनकी पार्टी 15 अगस्त को दिल्ली में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर वर्णिका कुंडू को इंसाफ दिलवाएगी। 

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय चैनल पर वर्णिका के पिता ने स्पष्ट कहा कि इस मामले में सुभाष बराला ने उनसे फोन पर 6 बार संपर्क कर समझौता करने का दबाव बनाया है, ऐसे में बराला को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर इनैलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, विधायक मक्खनलाल सिंगला, विधायक रामचंद्र क बोज, इनैलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट व सहप्रवक्ता महावीर शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।