किसानों के समर्थन में अभय चौटाला ने तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाउस में लहराया काला झंडा

5/26/2021 3:18:25 PM

सिरसा(संदीप): कृषि कानूनो के विरोध में किसानों को धरना देते हुए आज 6 महीने हो गए है। प्रदेशभर में किसानों द्वारा आज काला दिवस मनाया जा रहा है। किसानों को सर्मथन देते हुए   इनेलो नेता अभय चौटाला ने तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाऊस के मुख्य गेट का सामने खड़े होकर काला झंडा लहराया।  इस मौके उनके साथ मे उनके पुत्र कर्ण चोटाला भी थे।

इसके अलावा फार्म हाउस के मुख्य द्वार पर भी काला झंडा लगाकर किसानों को समर्थन किया और केंद्र सरकार के तीन नए खेती कानूनों के प्रति विरोध जताया।  अभय चौटाला ने कहा कि सत्ता के अहंकार में सरकार का किसानों की मांगे न मानना देश के प्रत्येक नागरिक को आक्रोशित कर रहा है, इसीलिए देशभर में काला दिवस मनाया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Isha