भाजपा विधायक के कपड़े फाड़े जाने पर अभय ने दिया भड़काऊ बयान, किया अपशब्दों का प्रयोग

3/28/2021 6:39:03 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): पंजाब में तीन किसी कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों ने जिस तरह से बीजेपी के विधायक के कपड़े फाड़ कर उसे नंगा तक कर दिया। अभय सिंह चौटाला भी हरियाणा के आंदोलनकारी किसानों को उसी राह पर चलने की नसीहत दे रहे हैं। रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंच से ऐलान कर दिया कि भाजपा का कोई भी विधायक आए तो उसे नंगा कर उनसे बांध देना। 

अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा के नेता जब विपक्ष में थे तो किसानों की मांग उठाने के लिए कपड़े निकाल कर प्रदर्शन करते थे। उन्होंने विधानसभा में यह कहा था कि अब लोग उनके कपड़े उतारना शुरू कर देंगे। ऐसा ही पंजाब में भाजपा के विधायक के साथ देखने को मिला है। उन्होंने तो मकड़ोली टोल प्लाजा पर किसान धरने के मंच से ऐलान कर दिया कि भाजपा का कोई भी नेता है तो उसे नंगा कर पोल से बांध देना।  



उन्होंने कहा कि हमने भी विधानसभा में अध्यादेश को लेकर आवाज उठाई लेकिन कांग्रेस के ने विधानसभा में तीन कृषि का बिल पर चर्चा को लेकर वाकआउट कर दिया था। हुड्डा ने आवाज नहीं उठाई थी। मैंने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा की और 26 जनवरी को तक कानून वापिस नहीं करने को लेकर अपने इस्तीफे देने की बात की थी और मैंने इस्तीफा दिया। 

अभय ने कहा कि उससे पहले कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं और मेरे चाचा रणजीत सिंह ने भी फोन कर कहा था कि किसान लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर बदनाम हो गए अब कोई फायदा नहीं। मैंने उनसे कहा था मेरे इस्तीफे से फिर से आंदोलन मजबूत होगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam