चंडीगढ़ से निकली अभय की ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर पर जाकर होगी खत्म

1/15/2021 3:52:10 PM

चंडीगढ़ (धरणी): इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में ट्रैक्टर  रैलियां कर रहे हैं। अभय का दावा है किसानों की मांग जायज है और उसे पूरा करवाने के लिए इनेलो ट्रैक्टर रैली निकाल रही है, जो हरियाणा के विभिन्न जिलों से होते हुए सिंघु बॉर्डर चल रहे किसानों के आंदोलन में जाकर मिल जाएगी। आज चंडीगढ़ में रैली की शुरूआत इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने की।

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि यह ट्रैक्टर यात्रा हरियाणा के विभिन्न जिलों से होती हुई दिल्ली के सिंघु बॉडर पर जा कर खत्म होगी। चौटाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने और किसान आंदोलन का समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे के लिए यह यह यात्रा निकाली जा रही है। 

अभय ने अपने इस्तीफे की बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि आज विधानसभा के स्पीकर को दोबारा से इस्तीफा भेजा जाएगा और अगर फिर भी इस्तीफा नहीं स्वीकार किया जाता है, तो वे 27 जनवरी को खुद जा कर स्पीकर को लिखित में इस्तीफा सौप कर आएंगे। 

Shivam