इनेलो ने पिता-पुत्र पर छोड़ा राष्ट्रपति पद पर समर्थन का फैसला

6/27/2017 9:55:38 AM

चंडीगढ़(संघी):इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों, जिला, हलका एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रपति पद के किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए, का अंतिम फैसला हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला व पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पर छोड़ा है। बैठक में राष्ट्रपति पद के भाजपा नेतृत्व वाले एन.डी.ए. व कांग्रेस के नेतृत्व वाले यू.पी.ए. एवं अन्य के उम्मीदवारों बारे चर्चा करते हुए रामनाथ कोविंद व मीरा कुमार की योग्यताओं, गुणों एवं अनुभव को सभी के समक्ष रखा गया।

अभय चौटाला व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने एस.वाई.एल. के निर्माण को लेकर 10 जुलाई को अम्बाला के निकट पंजाब-हरियाणा की सीमा पर पंजाब से आने वाली सभी गाडिय़ों को रोकने के पार्टी के निर्णय को उचित ठहराया व चेतावनी दी कि यदि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय लागू नहीं किया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कानून व्यवस्था के संबंध में पूर्व डी.जी.पी. डॉ. एम.एस. मलिक की ओर से रखे गए प्रस्ताव में सरकार की निंदा करते हुए कहा गया कि वह राज्य के निवासियों विशेषकर महिलाओं, दलित व समाज के कमजोर वर्ग को सुरक्षा देने में असफल रही है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने किसानों के समक्ष समस्याओं की चर्चा की। उन्होंने युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या का उल्लेख करते हुए सरकार से राज्य में लगने वाले सभी सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने की मांग की।