जुलाना पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने BJP व JJP पर जमकर साधा निशाना, हुड्डा को लेकर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 05:20 PM (IST)

जुलाना (विजेन्दर): जुलाना में हल्का स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे इनलो नेता अभय सिंह चौटाला ने 25 तारीख को रोहतक में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण दिया । उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार तीसरी बार कैसे बन गई, यह तो दूसरी बार भी नहीं बनानी थी।  

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीसरी बार आप लोगों ने बीजेपी की सरकार नहीं बनाई प्रदेश की जनता तो कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती थी। आप लोग तो कांग्रेस को जिताना चाहते थे, लेकिन हुड्डा तो बीजेपी को सत्ता में लाना चाहता था, हुड्डा के खिलाफ एक FIR दर्ज हो गई थी।हुड्डा को डराया गया और फिर उसने भाजपा के नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया।

चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे को लेकर भी उन्होंने क  कहा कि उचाना हल्के से चौधरी वीरेंद्र सिंह के लड़के ब्रजेन्द्र को हराने के लिए उचाना में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  तीन कैंडिडेट खड़े कर दिए ,जो कही ना कही ब्रजेन्द्र के वोट काट दें। उसका नतीजा यह निकला कि एक ऐसा व्यक्ति जीत गया जो भारतीय जनता पार्टी की टिकट लेकर आया था। इस तरह से भी हुडडा ने बीजेपी की मदद करने का काम किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static