पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बहाने रुके, फिर कारिंदे पर पिस्तौल तान लूट लिए 44 हजार 700 रुपये

10/4/2020 2:27:41 PM

फतेहाबाद (रमेश): हरियाणा के फतेहाबाद में बेखौफ बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक पेट्रोल पंप पर 44,700 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 3 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे बाद अंजाम दी गई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।



सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश मुंह ढक कर पेट्रोल पंप पर आए और तेल डलवाने के बहाने पंप पर रुकने के बाद पीछे बैठे बदमाश ने पिस्तौल निकालकर पेट्रोल पंप के कारिंदे के ऊपर तान दी और फिर उसे पेट्रोल पंप के ऑफिस की तरफ ले जाता है। इसके बाद यहां पर हवाई फायर करके आरोपी बदमाश 44 हजार 700 रुपए लूट कर बाइक पर बैठ फरार हो गया। 

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश के लिए 5 टीमें गठित की हैं। उन्होंने बताया कि रतिया इलाके के अशोका पेट्रोल पंप पर यह वारदात हुई है और 2 बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर हवाई फायर करते हुए 44,700 रुपए लूटे हैं। डीएसपी ने बताया कि मामले में 5 टीमों का गठन करके छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

vinod kumar