करीब 7 लाख रुपये का डीजल रोड पर बहा

1/3/2019 5:44:36 PM

सोहना (सतीश): सोहना तावडू मार्ग पर पहाड़ी घाटी में डीज़ल से भरा टैंकर पलट गया। जिसमें करीब सात लाख रुपये का डीडल भरा था जोकि ट्रक के पलटने से रोड पर पानी की तरह बह गया। गनीमत यह रही कि टैंकर पहाड़ी घाटी में रोड के बीचोबीच ही पलटा नहीं तो टैंकर पहाड़ी घाटी में नीचे भी गिर सकता था। जिससे माली नुकसान के साथ जानी नुकसान भी हो सकता था। घटना उस समय हई जब टैंकर चालक ने सामने से गलत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार से टैंकर को बचाना चाहा। उसी समय टैंकर अनियंत्रित होकर रोड के बीचोबीच पलट गया। जिस से मोटरसाइकिल चालक तो बच गया। लेकिन डीजल से भरे टैंकर से लाखों रुपये का डीजल रोड पर बिखर गया और टैंकर चालक को भी हल्की चोट लग गई। उक्त हादसे के बाद पहाड़ी घाटी पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलेत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर टैंकर को बीच रोड से हटाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया।



टैंकर चालक के मुताबिक डीजल से भरा टैंकर प्याला से बड़वा गांव लेकर जा रहा था। जैसे ही टैंकर को लेकर सोहना तावडू मार्ग की पहाड़ी घाटी से लेकर जा रहा था। तभी सामने से एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद सड़क के बीचोबीच पलट गया और उसमें डीजल रिसने लगा व हजारों लीटर डीजल सड़क पर बह गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए अग्निशमन की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया ताकि कोई अनहोनी घटना न घट सके।

Deepak Paul