CIA टीम की गिरफ्त से फिल्मी अंदाज में फरार आरोपी फिर गिरफ्तार, रातभर चला सर्च अभियान
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:11 AM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : सी.आई.ए. कैथल की टीम की गिरफ्त से एक आरोपी फिल्मी अंदाज में चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे ढूंढने में सीआईए की टीमों के साथ साथ पुलिस की अन्य टीमें भी रातभर सर्च अभियान में लगी रही। घंटों की तलाश के बावजूद भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया था लेकिन बुधवार सुबह सी.आई.ए. की टीम ही आरोपी को गांव खरौदी से काबू करने में कामयाब रही। मंगलवार को न्यायालय में आरोपी का कोर्ट द्वारा 4 दिनों का रिमांड मंजूर किया गया था, जोकि कोर्ट से लौटने उपरांत टीम को चकमा देने में कामयाब रहा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल हो जाने की भी खबर है।
चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले में किया था आरोपी काबू
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार चीका में शाम के समय बाइक दुकान से घर लौट रहे 2 भाइयों पर चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शक्ति नगर चीका निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को शाम के समय वह अपने भाई के साथ गुहला रोड़ चीका स्थित उनकी दुकान जिंदल कोमुनिकेशन से बाइक पर घर आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश युवकों द्वारा उन पर चाकू से हमला किया गया तथा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। दो बैग से 60-70 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल फोन थे। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।
वहीं प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को काबू करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी रवि को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था जोकि पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी को फिर से काबू कर लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)