एसी मैकेनिक का दिन दहाड़े अपहरण, बंधक बनाकर पीटा

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी रोड इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े एक एसी मैकेनिक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बदमाशों ने रंजिश के चलते युवक को तीन अलग-अलग जगहों पर ले जाकर डंडों और लात-घूंसों से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से यूपी के शामली निवासी पुष्कर ने पुलिस को बताया कि वह कादीपुर में रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करता है। चार जनवरी की दोपहर वह अपने दोस्त के साथ पटौदी रोड स्थित एमसीजी ऑफिस के पास पार्क में घूम रहा था। तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर दक्ष, कृष्णा और कुशांत वहां पहुंचे। आरोपियों ने बिना किसी वजह के उसे पीटना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर बसई गांव ले गए।

 

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे पहले बसई के एक मकान में बंद कर लकड़ी के डंडों से सिर और हाथ-पैरों पर वार किए। इसके बाद उसे हिमगिरी चौक लाया गया, जहां रवि नामक युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला बोला। आरोपी उसे टेंपो में डालकर शिव नगर स्थित रवि के घर ले गए और वहां तब तक पीटा जब तक कि पुष्कर बेहोश नहीं हो गया।

 

वारदात के बाद पीड़ित को गंभीर हालत में सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्कर के सिर, आंख और शरीर के अंगों पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static