सड़क हादसे में हुई अकेडमी टीचर की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

7/20/2021 4:38:31 PM

भिवानी: भिवानी-पिलानी मुख्य मार्ग पर गांव ललहाना के समीप रविवार देर रात को सड़क हादसे में अकेडमी शिक्षक की मौत हो गई  घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक तीन बहनों में अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।। जूई कलां पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात पिकअप कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में गांव कुडल वासी भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र ने बताया कि उसकी तीन लड़की और एक बेटा था। उसकी तीनों बेटियां शादीशुदा हैं, जबकि उसका इकलौता बेटा 28 वर्षीय दीपक अभी अविवाहित था और शहर की एक अकेडमी में पढ़ाता था। रविवार रात करीब नौ बजे उसका बेटा अपनी बाइक से गांव कुडल से भिवानी आ रहा था। वह गांव ललहाना के समीप पहुंचा तो पिकअप कैंपर गाड़ी ने उसके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। जूई कलां पुलिस थाने के जांच अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Content Writer

Isha