पानीपत में डायल 112 पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार, इस वजह से मांगे थे घूस

10/6/2023 4:05:01 PM

पानीपत(सचिन): जिले में खाकी फिर से दागदार होने का मामला सामने आया है, जहां बापौली कस्बे में दो पुलिसकर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस मामले की जानकारी देते हुए ACB इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि करनाल विजिलेंस को सनौली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक रेत कारोबारी ने शिकायत दी थी। जिसने बताया था कि बापौली और सनौली में उसके खेत हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने एक खेत से दूसरे खेत में मिट्टी डाल रहा था,लेकिन पिछले काफी समय से बापौली थाना के अंतर्गत डायल 112 गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसे अवैध माइनिंग बताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे रहे थे। जिसकी एवज में दोनों 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।

शिकायतकर्ता किसान ने बताया था कि वह माइनिंग नहीं करता है,लेकिन पुलिसकर्मी उस पर हर तरीके से दबाव बना रहे हैं। वह उन्हें रिश्वत के पैसे नहीं देना चाहता है। शिकायत के आधार पर आरोपी ESI अंग्रेज सिंह और HC वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैप लगाया गया। गुरुवार देर रात करीब 10 बजे टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

          (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma