ACB ने हवलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,डंपर छोड़ने की एवज में मांगी थी घूस

8/20/2023 11:06:15 PM

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र एंटी करप्शन ब्यूरो और करनाल की टीम ने लाडवा थाने में कार्यरत एक हवलदार को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वह सड़क हादसे में पुलिस के कब्जे से डंपर छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए घूस मांगी थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

बता दें कि मनीष उर्फ मोंटी शर्मा निवासी यमुनानगर ने बताया कि 8 अगस्त को बड़शामी के निकट उसके डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद डंपर देने की एवज में हवलदार रवि कुमार ने उससे 20 हजार रुपए की मांग की। साथ ही यह सौदा 13 हजार रुपए में तय हो गया।

वहीं मनीष ने मामसे की सूचना ब्यूरो को दे दी। साथ ही पैसे देने के लिए वह थाने में पहुंच गया। इस दौरान वह हवलदार को पैसा दे दिया। जिसके बाद मौके पर टीम पहुंच गई और उसका हाथ धुलवाया गया तो उसका हाथ लाल हो गया। वहीं टीम ने उसके पैसे बरामद कर आगामी कार्रवाई में जुट गई।  

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma