गुहला तहसील में ACB की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 06:57 PM (IST)

गुहला (जयपाल रसूलपुर): एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला तहसीलदार कार्यालय में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत क्लर्क द्वारा रजिस्ट्री कराने के एवज में मांगी गई थी। जिसमें तहसीलदार मनजीत मलिक पर भी रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी मुकेश जाखड़ ने किया, जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में क्लर्क को रिश्वत लेते ही धर दबोचा गया।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं तहसीलदार मनजीत मलिक

गौरतलब है कि तहसीलदार मनजीत मलिक पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में सुर्खियों में रह चुके हैं। गुहला बार एसोसिएशन ने भी तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, वह अपनी निजी गाड़ी पर अवैध रूप से लाल और नीली बत्ती लगाने को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं।

आगे की कार्रवाई जारी

ACB की टीम अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है। तहसीलदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static