एसीबी ने पकड़े रिश्वतखोर सुपरवाइजर और फील्ड ऑफिसर
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो ने 50 हजार की रिश्वत लेते सुपरवाइजर व रिश्वत की मांग करने वाले फील्ड ऑफिसर को रंगे हाथ काबू कर लिया है। ब्यूरो के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंश ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में एंंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एक अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों के मुताबिक, एसीबी की टीम को एक व्यक्ति ने 13 मई को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके जानकार द्वारा उसे बताया गया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी लगाई जा रही है। उसके कहे अनुसार वह 2 अप्रैल को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चक्करपुर में जाकर स्कूल मुखिया से मिला। स्कूल मुखिया ने उसको स्वीपर का काम समझाकर उसे स्कूल में स्वीपर रख लिया। जब उसके द्वारा स्कूल में कार्य किया जा रहा था तो उस दौरान सुपरवाइजर रविंद्र उसको चैक करने के लिए स्कूल में आया तथा उससे उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी मांगी। मांगे गए दस्तावेज उसने रविंद्र को उपलब्ध करा दिए। एक महीने बाद वेतन नहीं आया तो उसने रविंद्र से बात की। रविंद्र ने उसका आईडी कार्ड बनने के बारे में पूछा। आरोप है कि 5 मई को वह तीन दिन की छुट्टी पर था तब फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार के फोन से उसे फोन आया और आईडी कार्ड की बात की गई। आरोप है कि अनिल ने उससे रुपयों की मांग कर दी। बिना रुपए दिए आईडी कार्ड और वेतन न मिलने की बात कही और कहा कि हैड ऑफिस में तैनात तथाकथित एचआर सैनी से बात करके उसे बताएगा।
आरोप है कि 7 मई को अनिल ने उसे बताया कि बिना रुपयों के कुछ काम नहीं होंगे और उससे 80 हजार रुपयों की मांग की गई। इस पर उसने रुपए कम करने के लिए कहा तो अनिल ने उसे पहले 50 हजार रुपए और बाकी पेमेंट वेतन आने के बाद देने के लिए कह दिया। 8 मई को उसने यह रुपए सुपरवाइजर शिवराम को देने के लिए कह दिया। कल जब सुपरवाइजर शिवराम 50 हजार रुपए लेने के लिए आया तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। एसीबी ने एक अन्य आरोपी अनिल कुमार को भी काबू कर लिया। अधिकारियों की मानें तो रिश्वत लेने और रिश्वत मांगने के पूर्ण साक्ष्य मिलने के बाद पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति सैनी का नाम सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल सैनी फरार है। मामले में गिरफ्तार शिवराम और अनिल को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से मामले में संलिप्त अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।