गोहाना में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख की रिश्वत लेते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:16 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते रजिस्ट्री नवीस राजीव कुमार मल्होत्रा गोहाना को तहसील से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में दूसरा आरोपी तहसीलदार मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने करनाल टीम को सूचना दी थी कि उसने गोहाना के पास खंदराई गांव में एक प्लॉट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री करवाने की एवज में रजिस्ट्री नवीस अधिकारी राजीव मल्होत्रा ने 1 लाख रुपये की मांग की। टीम ने प्लान बनाकर आरोपी को पैसे देने की बात कही। जैसे ही रिश्वत ले रहा था एसीबी ने गोहाना तहसील में मौके से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में तहसीलदार भी आरोपी बताया जा रहा है जो कि मौके से फरार हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)