Accident: ट्रेन की चपेट में आया सेना का जवान, ट्रैक पर मिले आईकार्ड व पर्स से हुई की पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:46 AM (IST)

सोनीपत: दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग के सोनीपत स्टेशन पर संदिग्ध हालत में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव के अवशेषों को इकट्ठा करके नागरिक अस्पताल में भिजवाया।  जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक भारतीय सेना का जवान है। हाल ही में उसकी ड्यूटी पठान कोट बेस पर हुई है। वहीं चालक के तौर पर बेस पर तैनात था।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत स्टेशन पर हीराकुंड एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आने से प्लेटफार्म एक के सामने एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के शरीर के टुकड़े हो गए। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक से शव के अवशेषों को इकट्ठा किया। जांच के दौरान मिले आई कार्ड व पर्स में मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान हो चुकी है। एचसी सरिता ने बताया कि मृतक की पहचान पिपरा टोला मधुबनी बिहार निवासी भुजेंद्र यादव के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static