Railway Station पर टला हादसा: RPF कर्मी ने जान पर खेलकर 3 बुजुर्गों सहित 6 लोगों की बचाई जान

11/30/2022 9:47:06 AM

फरीदाबाद : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ कर्मी की वजह से बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफकर्मी ने जान पर खेलकर बुजुर्गों सहित सहित छह लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उन सभी की जान जा सकती थी। हालांकि बुजुर्ग महिला का बैग ट्रेन की चपेट में आ गया।

आरपीएफ प्रभारी उत्तम तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल रवि कुमार ड्यूटी कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर एक पर गीता जयंती एक्सप्रेस खड़ी थी। जबकि प्लेटफार्म नंबर दो से मुंबई नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस थ्रो पास हो रही थी। उस दौरान गीता जयंती से उतरकर तीन बुजुर्ग सहित छह यात्री प्लेटफार्म नंबर दो की ओर आ रहे थे। कांस्टेबल ने आवाज लगाई लेकिन यात्रियाें को आवाज नहीं सुनाई दी। रवि कुमार ने जान पर खेलकर तीन बुजुर्ग समेत छह यात्रियाें को रेलवे ट्रैक से खींचकर प्लेटफार्म पर सुरक्षित पहुंचा दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana