मोरनी-पंचकूला मार्ग पर बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 12:59 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): मोरनी-पंचकूला मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर कीचड़ जमा होने के कारण हरियाणा रोडवेज की यात्रियों से भरी बस फिसल गई और खाई की ओर जाने लगी। लेकिन समय रहते चालक ने सूझबूझ और त्वरित निर्णय लेते हुए बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह घटना भूड़ी गांव के पास हुई। हादसे के दौरान बस में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों ने मोरनी-पंचकूला मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से सड़क की शीघ्र मरम्मत एवं नियमित रखरखाव की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static