हादसा : डिवाइडर से टकराई कार, 2 छात्रों की मौत, तीसरा घायल

4/18/2021 8:13:48 AM

राई (ब्यूरो) : के.एम.पी. टोल प्लाजा के पास देर रात एक्स.यू.वी.-500 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार 2 छात्रों की मौत हो गई और उनका तीसरा साथी चोटिल हो गया। गांव मोहाना निवासी सौरभ (20) व उसका साथी अंकुश शुक्रवार को अपने दोस्त यू.पी. के जिला बागपत के गांव जोहड़ी के सचिन (22) के घर गए थे। देर रात खाना खाकर तीनों जाहड़ी गांव से मोहाना के लिए चले थे। गाड़ी को सौरभ चला रहा था।जब वे के.एम.पी. पर टोल प्लाजा से आगे बारोटा के पास पहुंचे तो एक्स.यू.वी. गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। 

सौरभ ने गाड़ी को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी डिवाइडर पर चढऩे के बाद स्ट्रीट लाइट के पोल से जा टकराई और हाईवे पर विपरीत लेन में पहुंचकर पलट गई। हादसे में सौरभ व सचिन बुरी तरह से घायल हो गए। अंकुश को भी हल्की चोट आई। गाड़ी पलटती देखकर टोल प्लाजा के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एम्बुलैंस की मदद से सामान्य अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सौरभ व सचिन को मृत घोषित कर दिया। युवकों के पास से मिले मोबाइल से उनकी पहचान हुई। उसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई। पुलिस ने शनिवार को शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana