वाहन पलटने से हुआ हादसा, 19 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल

5/13/2021 8:37:41 AM

गुहला-चीका : गुहला ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से मनरेगा मजदूर मजदूरी के कार्य को लेकर गांव भूना में एक वाहन में सवार होकर जा रहे थे तो उनका वाहन पलट गया। 19 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मनरेगा मजदूरों की अगुवाई कर रही जिला उप-प्रधान सोनिया अगौंध व ब्लॉक प्रधान कर्मजीत कौर ने बताया कि पिछले दो अलग-अलग गांवों के दर्जनों मजदूर मजदूरी को लेकर पिछले दो माह से धक्के खाते फिर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने गांव में मजदूरी का कार्य नहीं दिया जा रहा था, जबकि सरकार की और से यह नियम है कि मनरेगा मजदूरों को पहले उन्हीं के गांव में मजदूरी दी जाए और यदि उनके गांवों में मजदूरी का कार्य नहीं है तो फिर पास लगते गांव में दिया जाए।  

उन्होंने बताया कि जब वे एक अस्थाई वाहन में सवार होकर मनरेगा मजदूरी करने के लिए गांव भूना जा रहे थे तो उनका वाहन पलट गया, जिससे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें कैथल रेफर कर दिया गया। कैथल भी मजदूरों को जब दाखिल नहीं किया गया तो उन्हें किसी प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ा, जहां मजदूरों को काफी महंगा इलाज करवाने पर मजबूर होना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक किसी भी मजदूर के जानमाल की कोई सूचना नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana