अंबाला में फूल सप्लाई कर लौट रहे 2 दोस्तों के साथ हुआ हादसा, दोनों की हुई मौत

11/13/2022 8:56:37 AM

पानीपत : पानीपत जिले के समालखा कस्बे में नेशनल हाइवे-44 पर बड़ा हादसा हो गया जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से एक कार घुस गई। कार में बैठे दो दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक शोएब के बड़े भाई ने बताया कि वह गांव नाहल, जिला गाजियाबाद, यूपी का रहने वाला है। उसका छोटा भाई अपनी ईको गाड़ी में अपने दोस्त आरजू के साथ अंबाला गया था। दोनों फूल सप्लाई का काम करते थे। इसी सिलसिले में दोनों 10 नवंबर को दिल्ली से फूल लेकर अंबाला गए थे। फूल सप्लाई करने के बाद वह वहां से वापस घर गाजियाबाद जा रहे थे। तभी समालखा नेशनल हाइवे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो वहां पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ उनके आगे आया और अचानक ब्रेक लगा दी। ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली भी जुड़ी हुई थी। अचानक ब्रेक लगाए जाने से ईको चालक शोएब संतुलन खो बैठा और उनकी कार पीछे से ट्रॉली में घुस गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana