सोनीपत में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ: खुरमपुर मोड़ और KMP पर हुआ हादसा, 2 लोगों ने गंवाई जान

12/10/2023 12:27:13 PM

सोनीपत : सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

पहले मामले में गांव पाई निवासी पारस ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नीरज (32) किसी काम के सिलसिले में खरखौदा गया था। जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर वापस गांव पाई लौट रहा था तो खुरमपुर मोड़ से आगे जाने पर कैंटर ने उनके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पाकर वह अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचे और अपने भाई को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पारस के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे मामले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर आगे खड़े ट्राले में टकराने से दूसरे ट्राला सवार चालक की मौत हो गई। हादसे में क्लीनर भी घायल हो गए। राजस्थान के जिला जयपुर के गांव राजपुर निवासी रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि वह ट्राला पर क्लीनर हैं। वहीं जयपुर के गांव राजपुरा के हेमराज यादव चालक थे। उन्होंने गुजरात से अपने ट्राला में टाइल भरी थी। जिसे लेकर वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली लेकर जा रहे थे। जब वह केएमपी पर गांव मंडोरा के पास पहुंचे तो एक ट्राला बगैर कोई इंडिकेटर दिए सड़क पर खड़ा था। वह उन्हें दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते उनका ट्राला पीछे से उसे खड़े ट्राले में जा टकराया। इस हादसे में ट्राला चालक हेमराज यादव तथा वह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चालक ने दम तोड़ दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana