अटेला कलां क्रशर जोन में हादसा, ढेर के नीचे दबने से सप्लायर की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 05:33 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योरण):  अटेला कलां क्रशर जोन में बीती रात क्रशर के ढेर के नीचे दबने से बिल्डिंग मैटिरियल सप्लायर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करीब 50 वर्षीय साबिर अली के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार मृतक साबिर अली बिल्डिंग मैटिरियल का सप्लाई का काम करता था। वह अटेला कलां से क्रेशर भरकर दिल्ली लेकर जाता था। बीती रात वह अटेला कलां क्रशर जोन में गाड़ी भरने के लिए आया था और इंतजार कर रहा था। उसी दौरान क्रशर का ढेर उसके उपर गिर गया और वह नीचे दब गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और साबिर अली अंसारी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी दम घुटने के कारण मौत हो चुकी थी। 


पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बड़े बेटे अरसद अली ने बताया कि वे तीन भाई हैं। उनके पिता बीते करीब 30 सालों से डस्ट भरकर दिल्ली ले जाते थे और वहां पर बेचते थे। जांच अधिकारी एचसी सुमित कुमार ने बताया कि क्रशर में दबने से साबिर अली अंसारी की मौत हुई है। मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर मामले मे इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static