Haryana में बड़ा हादसा: चलती हुई रोडवेज बस का फटा टायर, डिवाइडर पार कर पहुंची दूसरी लेन में पहुंची

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:02 PM (IST)

डेस्कः हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के पास जाजनवाला गांव के नजदीक सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा रोडवेज की एक बस का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे की दूसरी लेन पर जा पहुंची। सौभाग्यवश उस समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना भीषण टक्कर हो सकती थी।

बस में 80 यात्री सवार थे, चालक गंभीर घायल

हादसे के वक्त बस में करीब 80 यात्री सफर कर रहे थे। किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक से अस्पताल पहुंचाया। एक यात्री धीरज, जो मार्केटिंग के कार्य से अंबाला जा रहा था, ने बताया कि टायर फटने की तेज आवाज सुनते ही बस डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। उसने कहा, "अगर बस पलट जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।"

पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंचीं मौके पर, यात्रियों ने जताई नाराजगी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद यात्री एक-दूसरे का हालचाल पूछते नजर आए और कई लोगों ने इसे भगवान की कृपा बताया कि बड़ा हादसा टल गया। घायल यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हालांकि, यात्रियों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि घटना के बाद न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही कोई एंबुलेंस आई। यदि किसी को गंभीर चोट लगती, तो समय पर चिकित्सा न मिलने से जान का खतरा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static