शादी से लौट रहे पिता-पुत्र को हादसा,  बजरी से भरे डंपर ने टक्कर.. दोनों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:20 PM (IST)

अंबाला: गांव हंडेसरा में मंगलवार रात नौ बजे शादी से लौट रहे पिता-पुत्र को डंपर ने कुचल दिया।  मृतकों की पहचान पंचकूला के भगवानपुर निवासी 44 वर्षीय विजेंद्र कुमार और पुत्र 20 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विजेंद्र की भतीजी 14 वर्षीय पलक को चंडीगढ़ 32 रेफर कर दिया।
 

बुधवार को मृतक विजेंद्र का पोस्टमार्टम सिटी के नागरिक अस्पताल में कराया तो पुत्र कुलदीप का पोस्टमार्टम डेराबस्सी नागरिक अस्पताल में कराया।

मृतक विजेंद्र कुमार के भाई अमित कुमार ने बताया कि उसका भाई अपने पुत्र और भतीजी पलक के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसी विवाह समारोह से लौट रहे थे। ट्रेन से अंबाला छावनी तक आने के बाद तीनों रेलवे स्टेशन से अपनी बाइक लेकर अपने गांव की ओर आ रहे थे।
 

जब वे हंडेसरा पहुंचे तो ट्रैफिक अधिक होने के कारण तीनों पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान पंचकूला की ओर से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर का पहिया कुलदीप के ऊपर से गुजर, जिससे उसकी माैत हो गई।


 विजेंद्र और पलक भी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक वहां से फरार हो गया।जांच अधिकारी पंजाब पुलिस के एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि हमारी ओर से पिता-पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। डंपर कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static