हिसार के जिंदल पुल पर हादसा: ट्रक ने मोपेड सवार को कुचला, मौके पर तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:43 AM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के जिंदल पुल के पास ट्रक और मोपेड (विक्की) की टक्कर हो गई। ट्रक का टायर मोपेड चालक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अर्बन एस्टेट में रहने रामचंद्र के रूप में हुई है। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई आनंद बल्लभ के बयान दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मॉडल टाउन के रहने वाले आनंद वल्लभ ने बताया कि वह मां संतोषी आश्रम में पंडित का काम करता है। वह पांच भाई हैं। सभी शादीशुदा हैं। दो भाई गांव और तीसरा भाई गाजियाबाद में रहता है। हम दो भाई हिसार में रहते है। उसका सबसे छोटा भाई रमेश चन्द्र जो चाऊमीन बनाकर सप्लाई करने का काम करता था। वह अर्बन एस्टेट में बतौर किराएदार रहता था। वह मोपेड पर चाऊमीन सप्लाई के लिए घर से कैंट जा रहा था। जब वह भी किसी काम से जिंदल पुल के पास आया हुआ था। जब मेरा भाई रमेश चंद्र अपने मोपेड पर सवार होकर पुल के पास पहुंचा तो पीछे से एक ट्रक ने भाई की मोपेड में सीधी टक्कर मार दी, जिससे भाई सड़क पर जा गिरा और ट्रक का टायर भाई के ऊपर चढ़ गया। उसके भाई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 281,106(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)