Sonipat: आखों की जांच करवाकर वापिस लौट रही छात्रा के साथ हादसा, हुई दर्दनाक मौत...मां और भाई घायल

3/12/2024 11:24:09 AM

गन्नौर(कपिल): पानीपत से आखों की जांच करवाकर वापिस लौट रही बीबीए की छात्रा की गन्नौर जीटी रोड पर जैन कालेज के पास हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में छात्रा की मां व भाई भी घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलने पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार में सिवान जिले के गांव बड़का माझा, हाल निवासी बीएसटी कोलानी निवासी 18 वर्षीय पिंकी मुरथल आइआइटीएम में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को पिंकी अपने भाई साहिल व मां संगीता के साथ पानीपत में अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए बाइक पर गई थी। वापिसी में जब वह गन्नौर जी टी रोड पर जैन कालेज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पिंकी उसका भाई साहिल व मां संगीता सड़क पर गिर कर घायल हो गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने पिंकी को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे पिंकी बुरी तरह से घायल हो गई। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया।

Content Writer

Isha