हांसी में नगर परिषद के कच्चे कर्मचारी की करंट लगने से मौत, स्ट्रीट लाइट ठीक करते समय हुआ हादसा

11/15/2022 12:58:24 PM

हांसी(संदीप): मंगलवार सुबह मंडी सैनियान में स्ट्रीट लाइट ठीक करते हुए नगर परिषद के बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक मैनपाल नगर परिषद में कई सालों से कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था।  घटना की सूचना मिलते ही शहर के पार्षद,पूर्व पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी भी नागरिक अस्पताल पहुंचे।

 

 

ट्रांसफार्मर से करंट लगने पर जमीन पर गिरा कर्मचारी, हुई मौत

 

मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद में बिजली का काम करने वाला कच्चा कर्मचारी मैनपाल आज सुबह वार्ड 25 में  सैनियान में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए गया था। मैनपाल ने स्ट्रीट लाइट की बिजली  काट दी, लेकिन ट्रांसफार्मर से तार को ठीक करने के दौरान उसे अचानक करंट लगा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार से मातम का माहौल पसर गया। मृतक मैनपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan