पांचवे दिन जागा प्रशासन, गुडिय़ा के घर लगाई लोहे की छत (VIDEO)

12/13/2017 2:28:43 PM

हिसार(पासा राम): उकलाना के गुडिय़ा कांड के पांचवां दिन बीतने पर प्रशासन की नींद टूटी है। लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के घर पर व एक अन्य झुग्गी के ऊपर लोहे चादरें लगाई गई हैं। इसके साथ ही शौचालय का कनेक्शन सीवर से जोड़ा गया है, लेकिन वहीं परिवार की तीन अन्य झुग्गियां प्रशासन को नजर नहीं आई।



 गौरतलब है कि उकलाना में इस गरीब परिवार के पांच परिवार रहते हैं जिनके पांच झुग्गी हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी यहां पर मात्र दो ही लोहे के चादरें लगाई गई हैं।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन पांचवे दिन भी कितना गंभीर है। इसके साथ ही ऐसा ही टॉयलेट का कनेक्शन भी आज सीवरेज से जोड़ा गया है।

मंगलवार को आयोग की टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और अब तक पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार से सरकार द्वारा सुविधा न देने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद प्रशासन की आखिरकार नींद टूटी है और यहां पर तो लोहे की छतें लगाई गई हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य की झोपडिय़ां हैं जिनमें से तीन झोपड़ी पर छतें नहीं लगे हैं और उन्हें बरसात के समय खुले में रहना पड़ रहा है।