ATM का कोड पूछकर खाते से निकाले हजारों रुपए

2/1/2017 3:58:05 PM

कैथल (सुखविंद्र):ए.टी.एम. का नंबर पूछकर धोखाधड़ी से बैंक खाते से रुपए निकलवाने के आरोप में राजौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गांव नंदकरण माजरा निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत दी है। आरोप है कि 25 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए प्रवीण से कहा कि उनका ए.टी.एम. बंद हो गया है। ए.टी.एम. को दोबारा शुरू करने के लिए ए.टी.एम. कार्ड का नंबर बताया होगा। शिकायतकत्र्ता का कहना है कि उसने फोन करने वाले व्यक्ति पर विश्वास करते हुए उसे ए.टी.एम. नंबर बता दिया। 3 दिन बाद पता चला कि उसके बैंक खाते से 38,000 रुपए निकाले गए हैं। ए.एस.आई. चैन सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करके जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।