हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आठ साल से कैशलेस इलाज का इंतजार: चन्द्र शेखर धरणी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के प्रधान चंद्रशेखर धरणी ने सी एम नायब सैनी से मांग की है कि अपनी सरकार का शीघ्र वायदा पूर्ण करें। हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आठ साल से कैशलेस इलाज का इंतजार है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए घोषित कैशलेस इलाज की योजना को अभी तक धरातल पर लागू नहीं किया जा सका है। राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकार साल 2016 से कैशलेस इलाज की सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बावजूद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैशलेस इलाज की योजना को अंतिम रूप प्रदान नहीं कर रहे हैं। 

इस संबंध में भाजपा पिछली दो बार से अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा करती आ रही है, लेकिन अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते सरकार की इस घोषणा को पूरा नहीं किया जा सका है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तो पत्रकारों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं, लेकिन आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक डाटा को मंजूरी प्रदान नहीं की, जिस कारण सैकड़ों मान्यता प्राप्त पत्रकार कैशलेस इलाज की सुविधा और सरकार की घोषणा के लाभ से वंचित बने हुए हैं। 

धरणी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मांग की है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए घोषित कैशलेस इलाज की सुविधा को तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाना चाहिये। आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहियें कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कैशलेस इलाज की सुविधा संबंधी कार्ड तुरंत प्रभाव से बनाकर दिए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static