3 मर्डर मामलों में वांछित आरोपी काबू,1 लाख का रखा था इनाम

7/6/2022 7:17:47 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस के लिए सरदर्द बने मोहित मेंटल उर्फ झल्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी मोहित पर एक लाख का इनाम था और पिछले पांच साल से पुलिस उसको गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी। मोहित का खौफ नारायणगढ़ इलाके में ऐसा था कि पुलिस को महुआ खेड़ी गांव में पुलिस चौकी तक बनानी पड़ी थी। मोहित पर तीन हत्या व चार अन्य मामले चल रहे थे जिसको लेकर पुलिस मोहित की तलाश में जुटी थी। 

बताया जा रहा है कि मोहित सीविल इंजीनियरिंग का छात्र था और उस दौरान मोहित ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। टूर्नामेंट जीत के बाद हुए जश्न का डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मोहित ने एक हत्या कर दी थी उसके बाद से मोहित ने एक-एक कर तीन हत्याएं कर दी और गवाहों को मौत के घाट उतार दिया। पांच साल से मोहित भारत के कई राज्यों में छिपता घूम था, लेकिन मध्यप्रदेश से पुलिस ने मोहित मेंटल को गिरफ्तार कर दिया। 

एसपी ने बताया कि मोहित के निशाने पर कुछ ओर लोग भी हो सकते हैं और हथियारों की बरामदगी व साथियों का पता इससे लगाना है। आरोपी मोहित को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana