पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में रोमियो गिरफ्तार

2/19/2017 1:00:44 PM

जींद:शहर थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, धारा 144 की उल्लंघना करने तथा शस्त्र अधिनियम के मामले के सिलसिले में शामलो कलां गांव के मनजीत उर्फ रोमियो को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। शहर थाना प्रभारी नरसिंह ने 16 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला कारागार में बंद अपने साथी गांव शामलो कलां निवासी मनजीत उर्फ रोमियो की रिहाई पर उसके स्वागत के लिए काफी संख्या में बदमाश अवैध असला के साथ जिला कारागार के सामने खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां जमा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली गांव मातनहेल निवासी कुलदीप को जा लगी। इसके अलावा पुलिस ने 6 अन्य बदमाशों को काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच में मनजीत उर्फ रोमियो का नाम भी सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनजीत उर्फ रोमियो को गिरफ्तार कर लिया।