पुलिस ने गिरोह के सदस्य सहित चूरापोस्त किया काबू

2/19/2017 3:15:25 PM

रतिया(झंडई):नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज साधु राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव तामसपुरा-हड़ौली मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद किया है। चूरापोस्त तस्करी के मामले में प्रदेश के एक विख्यात गिरोह के एक सदस्य सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर, हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह व मलकीत सिंह आदि गांव तामसपुरा-हड़ौली मार्ग पर स्थित रजबाहे के पास नाकाबंदी कर खड़े थे तो उसी दौरान गांव तामसपुरा की तरफ से एक गाड़ी एच.आर. 32जे-7385 आती हुई नजर आई। संदेह होने के चलते जब पुलिस टीम ने उपरोक्त गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें करीब 10 किलोग्राम चूरापोस्त पाया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए न केवल गाड़ी को कब्जे में लेकर चूरापोस्त बरामद कर लिया, बल्कि चूरापोस्त तस्करी के मामले में रोहताश पुत्र राम कुमार निवासी दनौदा खुर्द जींद तथा राजेश पुत्र राम सरूप निवासी बीजा लाम्बा को गिरफ्तार कर लिया। 

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहताश न केवल किसी हत्या के मामले में सजाव्यापी है और हाईकोर्ट से जमानत पर आया हुआ है, बल्कि वर्ष 2012 में आई.जी. स्टाफ के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान भी पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि आरोपी प्रदेश के एक प्रमुख गिरोह का सदस्य है और इस पर पहले भी अनेक मामले दर्ज हैं। उक्त चूरापोस्त हरियाणा व अन्य राज्यों में तस्करी हेतु लेकर आया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड लिया गया।