पूर्व विधायक के भाई पर हुए हमले का आरोपी गिरफ्तार, CIA को मिली कामयाबी

6/24/2017 5:48:30 PM

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय):पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के भाई पर हुए हमले के मामले में जांच कर रही सी.आई.ए. वन की टीम को गोलीकांड के अहम आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। सी.आई.ए. इंचार्ज नरेंद्र राणा ने बताया कि पकड़ा गया वैंकटेश भी विधायक के भाई पर हमले में वांटेड था। ये नारायण गढ़ का रहने वाला है और इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे अंबाला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर यमुनानगर लाया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है और जल्द ही दूसरे शार्प शूटर्स भी पकड़े जाएंगे। बाकी बचे तीन शूटर्स की फ़ोटो जारी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 26 मई को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह उर्फ राजा और उनके पार्टनर संजीव पर उनके अॉफिस में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए थे। मामला इनेलो के पूर्व विधायक के भाई से जुड़ा होने के चलते इस मामले ने काफी सियासी तूल भी पकड़ा था। इनेलो ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शहर बंद करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन बाद में उसे वापिस ले लिया था। अब इस शूटर्स के पकड़ में आने के बाद जहां पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस ने दूसरे शार्पशूटर्स के भी फोटो जारी कर उन्हें जल्द पकड़ने की बात कही है।