WhatsApp पर डाली भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 01:01 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): भगवान शिव की आपत्तिजनक फोटो बनाकर वाट्सएप पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने) में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को बीते दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

आरोपी का नाम असलम है अौर वह बेगमपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गांव खदरी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास यह फोटो किसी वाट्सएप ग्रुप से ही आई थी इसलिए उसने उसे आगे भेज दिया। कई वाट्सएप ग्रुप में कई दिन से यह फोटो वायरल की जा रही थी।
 
भगवान शिव की जिस फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया था, वह बेहद शर्मनाक है। वहीं दूसरी फोटो पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया है। यह फोटो देख हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताई थी और शिकायत एसपी को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने बेगमपुर निवासी असलम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static