पुलिस को मिली कामयाबी, झारखंड नम्बर की कार में गांजा सहित 2 युवक गिरफ्तार

3/6/2018 5:28:48 PM

गुरुग्राम (सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम नशेड़ियों का अड्डा बनते जा रहा है। पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुग्राम में पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से नशीली पदार्थों की तस्करी बढ़ी है। गत रात गुरुग्राम के सेक्टर पांच इलाके में पुलिस ने जांच के दौरान झारखंड नम्बर की एक कार को रोका। पुलिस को इस कार में करीब 40 किलो गांजा अौर दो युवकों को गिरफ्तार किया। 

वहीं दूसरी घटना पटौदी इलाके के हेलीमंडी की है जहां लावारिस स्थिति में पुलिस को 1क्विंटल 63 किलो गांजा मिला ।पुलिस दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नशीले पदार्थों के कारोबार में सालों से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि नशे के कारोबार से जुड़े गैंग का खुलासा हो सके।